Himachal Pradesh Congress: हिमाचल प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में भी कांग्रेस सरकार बनने जा रही है. लगातार दूसरे राज्य में जीत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का कर्नाटक जीत पर बयान सामने आया है. अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के नतीजे अब परवान पर हैं. कर्नाटक में भाजपा चारों खाने चित हुई है. हिमाचल से चली हवाएं कर्नाटक तक पहुंच चुकी हैं. शानदार प्रचंड जीत के लिए सोनिया गांधी, मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बधाई.


पांच महीने पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 68 में से 40 सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी. इस जीत को हिमाचल कांग्रेस पहाड़ी प्रदेश से समुद्री राज्य तक चलने वाली हवा बता रही है. कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में बजरंग दल बनाम बजरंगबली का रण भी देखने को मिला. खुद को बजरंगबली का भक्त साबित करने के लिए कांग्रेस ने शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर के बजरंगबली का नाम भी जमकर इस्तेमाल किया. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि जाखू के बजरंगबली ने हिमाचल के बाद अब कर्नाटक में भी कांग्रेस की नैया पार लगा दी है.



हिमाचल की हवा कर्नाटक तक पहुंची


जिस समय कांग्रेस पार्टी खराब राजनीतिक हालात से गुजर रही थी, ऐसे समय में कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई. हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कुल 68 में से 40 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस सत्ता पर पहुंची. अब हिमाचल प्रदेश से 2 हजार 500 किलोमीटर दूर कर्नाटक तक भी कांग्रेस की जीत की हवा पहुंच चुकी है. कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जो संजीवनी मिली थी, वह अब काम करती हुई नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव में भी अब एक साल से कम का वक्त रह गया है. ऐसे में कांग्रेस को लगातार दो राज्यों में मिली जीत से न केवल नेता कार्यकर्ता बल्कि कांग्रेस नेता भी उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें: Priyanka Gandhi Shimla Visit: कर्नाटक चुनाव रिजल्ट के बीच जाखू मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी, भगवान हनुमान के दरबार में नवाया शीश