Operation Lotus in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने आज एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस एक साल में कई विधायकों के नाराज होने की खबरें भी गाहे-बगाहे सामने आती रहीं. इन्हीं खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी कभी संकेत में तो कभी स्पष्ट शब्दों में ऑपरेशन लोटस की बात करती रही है. धर्मशाला में राज्य सरकार के समझ में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विरोधियों को मंच से जवाब दिया.


बीजेपी नेताओं को अपना चेकअप कराने की जरूरत- अग्निहोत्री
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर हो चुकी है. एक साल बाद भी बीजेपी नेता यह विश्वास नहीं कर पा रहे है कि उन्हें जनता ने प्रदेश की सत्ता से बाहर फेंक दिया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी नेताओं को अपना चेकअप कराने की जरूरत है. उन्हें प्रदेश में हो रहा विकास नजर नहीं आ रहा. मुकेश अग्निहोत्री ने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने आंखों में काला चश्मा पहना है. यही वजह है कि उन्हें प्रदेश में हो रहा काम नजर ही नहीं आ रहा.


'कोई षड्यंत्र सरकार को नहीं कर सकता अस्थिर'
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के नेता 15 साल तक सत्ता में रहने के दावे करते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की बात की जाती है, लेकिन कोई षड्यंत्र कांग्रेस की सरकार को अस्थिर नहीं कर सकता. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोई परिंदा तक कांग्रेस सरकार पर चोंच नहीं मार सकता. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्थिर है और पूरे पांच साल तक चलेगी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब बीजेपी सत्ता से बाहर गई, तो प्रदेश पर 92 हजार करोड़ रुपए का कर्ज और देनदारियां छोड़ गई. अग्निहोत्री ने कहा कि अगर प्रदेश में त्रासदी न आती, तो कई अन्य गारंटी भी सरकार अब तक पूरी कर लेती.


हर गारंटी को करेंगे पूरा- मुकेश अग्निहोत्री 
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर दी. बीजेपी नेताओं को यह बताना चाहिए कि ओपीएस बहाली के बारे में वह बात क्यों नहीं करते? मुकेश अग्निहोत्री ने कर्मचारियों को याद दिलाते हुए कहा कि वह बीजेपी सरकार के दौरान हुए अत्याचारों को न भूलें. अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों पर पानी की बौछारें की. इसके अलावा कर्मचारी नेताओं को ट्रांसफर भी किया गया. अग्निहोत्री ने कर्मचारियों को कहा कि वह इस कृत्य को भूल न जाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्मचारियों को अधिकार दिया है. अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें जनता से किया गया हर वादा याद है और पांच साल में हर गारंटी को पूरा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Sukhu Government One Year: हिमाचल में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, लेकिन अभी करना होगा इंतजार