Shimla Municipal Corporation: शिमला नगर निगम के चुनाव में प्रचंड जीत  दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर का नाम 15 मई को घोषित करेगी, हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दिल्ली और कर्नाटक के सप्ताहभर लंबे दौरे से लौटे सीएम सुक्खू ने कहा कि पार्टी के नए पार्षद 14 मई को बैठक करेंगे और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे, इसके बाद अगले दिन उन नामों की घोषणा की जाएगी. 


4 मई को आए थे नगर निगम चुनाव के नतीजे
बता दें कि शिमला नगर निगम के चुनाव 2 मई को हुए थे और 4 मई को नतीजे आए थे. इन चुनावों में कांग्रेस ने 34 में से 24 वार्डों में जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी ने 9 और सीपीआई(एम) ने एक वार्ड में जीत दर्ज की थी, जबकि 21 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारने वाली आम आदमी पार्टी के हाथ एक भी सीट नहीं लगी.


शिमला नगर निगम चुनावों में 102 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे और चुनावों के लिए 90 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें  49,759 पुरुष और 44,161 महिला मतदाता शामिल थे. मतदान के लिए 153 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कांग्रेस ने इन चुनावों में 18 महिला उम्मीदवारों को उतारा था, जबकि बीजेपी ने इसमें 23 महिला उम्मीदवारों को उतारा था.


कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले सीएम
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल के नतीजे भी यही संकेत दे रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान हुआ था, चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.


बता दें कि चुनाव के लिए ज्यादातर एक्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी कर रहे हैं. हालांकि कुछ एक्जिट पोल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं जबकि कुछ एक्जिट पोल बता रहे हैं कि प्रदेश में सरकार बनने में एचडी कुमारस्वामी की  जनता दल (सेक्युलर) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.


यह भी पढ़ें:


Himachal News: हिमाचल में बदलते मौसम ने चौपट की खेती, किसानों का लगभग 104 करोड़ रुपये का नुकसान