Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. प्रदेश की 4 लोकसभा सीट के साथ 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चारों लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस अब तक शिमला और मंडी सीट पर ही लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर सकी है. अभी 6 विधानसभा क्षेत्र के साथ दो लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है. 


इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर पलटवार किया है.


CM सुक्खू का बीजेपी पर पलटवार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही बिके हुए विधायकों को टिकट दे दिया है. ऐसे में बीजेपी को यह बताना चाहिए कि उन्हें अब कांग्रेस के टिकट की चिंता क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में 40 दिन बाकी हैं और कांग्रेस की टिकट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही नाम की घोषणा होगी और इसकी जानकारी सबको दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह सारी चिंता छोड़ देनी चाहिए.



4 लोकसभा सीटों के अलावा 6 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव 
हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा सीट मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा में चुनाव होने हैं. इसके अलावा लाहौल स्पीति, धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, बड़सर और कुटलैहड़ में विधानसभा के उपचुनाव हैं. 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया. इसके बाद व्हिप जारी होने के बावजूद यह छह विधायक बजट पारण के दौरान वोटिंग के लिए मौजूद नहीं रहे.


बीजेपी की टिकट पर लड़ रहे उपचुनाव
इसी आधार पर मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया को शिकायत दी. शिकायत मिलने के बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी छह विधायकों के सदस्यता रद्द कर दी. सदस्यता रद्द होने के बाद सभी छह विधायक सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन बाद में विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और सुप्रीम कोर्ट से भी अपनी याचिका वापस ले ली. अब यह सभी छह पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Himachal Road Accident: शिमला में हफ्ते भर के अंदर HRTC बस से दूसरा सड़क हादसा, महिला की मौत