Continues below advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए जिला चम्बा की भजोतरा पंचायत के मटवाड़ गांव के बेसहारा बच्चों से वीडियो कॉल के माध्यम से सीधा संवाद किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों का हालचाल जाना और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

मुख्यमंत्री ने बच्ची निशा से बातचीत करते हुए कहा कि चारों बच्चों की पढ़ाई CCI केंद्र के माध्यम से जारी रखी जाएगी. उनकी शिक्षा, रहन-सहन और अन्य सभी जरूरतों का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी पढ़ाई जारी रखें, आपका भविष्य हम बनाएंगे.

Continues below advertisement

'सरकारी योजनाओं के तहत किया जाएगा लाभान्वित'

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का एक भाई चेन्नई में रह रहा है, जिसे चाहें तो हिमाचल बुलाया जा सकता है. सभी बच्चों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाएगा, ताकि उन्हें आगे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बातचीत के दौरान सामने आया कि निशा ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. मुख्यमंत्री ने उसे दोबारा पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह 11वीं और 12वीं की शिक्षा पूरी करें, इसके लिए सरकार हर संभव सहायता देगी.

मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि बच्चों की जमीन से जुड़े लोन की समस्या का समाधान भी निकाला जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के मामलों को संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता पर सुलझाया जाए.

पिता की मृत्यु के बाद मां भी चली गई बच्चों को छोड़कर

पंचायत भजोतरा के भटवाड़ गांव के इन बच्चों की कहानी अत्यंत हृदय विदारक है. साल 2021 में पिता की मृत्यु के बाद मां भी बच्चों को छोड़कर चली गई. घर की सबसे बड़ी बेटी, जिसने 10वीं तक पढ़ाई की थी, उसे अपने छोटे भाई-बहनों की देखभाल के लिए स्कूल छोड़ना पड़ा. परिवार आर्थिक तंगी और भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था.