Himachal Floods: हिमाचल में आई आपदा के बाद प्रदेश में राहत कार्य चल रहा है. इस बीच प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक मदद पर जमकर राजनीति भी हो रही है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  (Jai Ram Thakur)जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में तीन बार केंद्र टीम ने दौरा किया, लेकिन अब तक हिमाचल को विशेष राहत पैकेज नहीं मिला.


मदद मिलने पर दिल्ली जाकर करूंगा धन्यवाद- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपने संसाधनों पर 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया है. जिस वक्त कुल्लू में आपदा आई उस वक्त यहां 75 हजार पर्यटक फंसे थे. सरकार ने तत्परता के साथ काम करते हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि आपदा के बीच भी बीजेपी के नेता सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने में लग रहे.


उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर आर्थिक पैकेज के लिए केंद्र का धन्यवाद कर रहे हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश को कोई राहत राशि नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन केंद्र सरकार हिमाचल को मदद देगी, उस दिन वे खुद केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए दिल्ली जाएंगे.


बीजेपी पर आपदा में राजनीति करने के आरोप


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को 12 हजार करोड़ रुपए का क्लेम भेजा है. राज्य सरकार चाहती है कि कम से कम केंद्र सरकार वही सहायता दे, जिसका क्लेम किया गया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उन्होंने विशेष राहत पैकेज के लिए सदन में उनकी सरकार सरकारी प्रस्ताव लेकर आई. इस पर तीन दिन तक खूब बहस हुई. जब संकल्प का समर्थन करने की बात आई, तब भाजपा विधायकों के ने अपने कदम पीछे हटा लिए. उन्होंने कहा कि आपदा के बीच भी भाजपा नेताओं ने राजनीति की, यह जनता देख रही है.


ये भी पढ़ें: Himachal: आपदा के बाद पुनर्वास की शुरुआत, कुल्लू में 324 परिवारों को मकान बनाने की पहली किस्त जारी