CM Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वापस भारत लौट आए हैं. इसके बाद आज यानी मंगलवार (25 फरवरी) को वे प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में स्नान किया. इस बीच, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से कई गंभीर सवाल किए हैं.
जयराम ठाकुर ने सरकार पर उठाए सवालजयराम ठाकुर ने कहा कि जब पूरे देश में राज्य सरकारें अपनी जनता की सुविधा के लिए महाकुंभ तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही थीं, तब हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने लोगों की चिंता क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मालदीव दौरे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि यह उनका व्यक्तिगत दौरा था लेकिन अब कम से कम अंत में मुख्यमंत्री खुद महाकुंभ पहुंच चुके हैं.
CM सुक्खू का जवाब देने से इनकारजयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री सुक्खू महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बजाय मालदीव चले गए थे. अब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें भी महाकुंभ में स्नान करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रही है.
वहीं, प्रयागराज में जब समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और बिना कुछ कहे अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.
अनुराग ठाकुर ने भी किए कटाक्ष इससे पहले, सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सैर-सपाटे में मस्त हैं. अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की चिंता छोड़कर मालदीव में सुकून ढूंढने गए हैं. उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमंत्री को हिमाचल में अच्छा महसूस नहीं हो रहा, इसलिए वह सुकून की तलाश में मालदीव चले गए.
ये भी पढ़ें: शिमला की हसन वैली में जल्द बनेगा व्यूइंग डेक! 18 करोड़ रुपये होंगे खर्च, पिछले बजट में हुई थी घोषणा