Dussehra Festival 2023: देशभर में दशहरे (Dussehra) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बुराई पर अच्छाई की और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के त्योहार दशहरा पर जगह-जगह रावण के पुतले का दहन (Ravan Dahan) किया गया. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने शिमला के जाखू मंदिर (Jakhu Temple) के मशहूर दशहरा उत्सव (Dussehra Utsav) में शिरकत की. इस दौरान उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहीं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को रिमोट के सहारे दहन किया.


रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन करने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ''देशभर में दशहरे का त्योहार बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. भगवान श्रीराम का जीवन हम सभी के लिए उदाहरण है. उनके जीवन की छोटी-बड़ी बातें हमें अपनाने की जरूरत है. प्रभु श्रीराम के जीवन से सीख लेने की जरूरत है.''



पटरी पर लौट रहा कुल्लू- सीएम सुक्खू
सीएम सुक्खू ने कहा कि कुल्लू में भी अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आपदा के बाद कुल्लू अब पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव में 15 अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को वापस पटरी पर लाने में मदद मिलेगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार ने कुल्लू दशहरा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं.


कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, स्थानीय विधायक हरीश जनारथा, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट, नगर निगम शिमला के पार्षदगण, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी और प्रदेश भर से आए लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-  World Cup 2023: धर्मशाला में विराट कोहली से मिले हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू, बोले- 'इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप..