Himachal Pradesh Latest News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनता के वोटों के आधार पर चुनी गई सरकार को पैसों के इस्तेमाल से गिराने का जो प्रयास जयराम ठाकुर ने किया है, वह लोकतंत्र की हत्या है. हिमाचल की जनता जागरूक है. हर पांच साल के बाद वो सरकार को बदलता है और 5 साल के लिए सरकार को बनाता भी है. 


हिमाचल की जनता एक जून को तय करेगी कि क्या उनको पैसे के दम वाले विधायक चाहिए जो बिकते हैं. आज हिमाचल प्रदेश में हम यह कह सकते हैं हमारी सरकार 15 महीने से अच्छा काम कर रही है. सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि कि दिन में भी सपने देख रहे हैं. मैथमैटिक्स में कमजोर हो गए, 4 जून को सरकार बनाने की बात कह रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो अपने विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.



बागी विधायकों पर भी साधा था निशाना
आपको बता दें कि दो दिन पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बिकने वाले विधायक बीजेपी में चले गए. इसके साथ ही दावा किया कि बीजेपी ने इन विधायकों को बगावत करने के लिए 15-15 करोड़ रुपये दिए. इसके साथ ही कहा कि बागी विधायकों के सरगना को 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा दिए गए हैं. उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री इससे पहले सुधीर शर्मा को सरगना भी बता चुके हैं.


मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी बीजेपी को घेरा
वहीं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी को धन-बल का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है. उनके अहंकार को राज्य की जनता देख रही है.


यह भी पढ़ें: Himachal News: बीजेपी के जहाज में बढ़ रहा बोझ, जल्द पहुंचेगा डूबने की कगार पर', कुलदीप राठौर का निशाना