Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. यह मुलाकात मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ओक ओवर में हुई. यह तस्वीर खास तौर पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक सोशल मीडिया से साझा की गई है. दोपहर के वक्त हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने संगठन के लोगों को सरकार में तरजीह न देने की बात कही थी. प्रतिभा सिंह ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री को संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं की एडजस्टमेंट की एक लिस्ट सौंपी, लेकिन उस लिस्ट पर कोई काम नहीं हुआ.


कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल की कोशिश


अब देर शाम दोनों की मुलाकात की यह तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को डैमेज कंट्रोल के तौर पर भी देखा जा रहा है. दोपहर के वक्त मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह के किसी भी बयान से अभिज्ञता जाहिर की थी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रतिभा सिंह ने खुलकर संगठन की पैरवी के बहाने सरकार पर निशाना साधकर मुख्यमंत्री की परेशानी बढ़ाई हो.


हाईकमान ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही थी


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब सरकार बनी थी, तब हाईकमान ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही थी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार बनाने में सब ने मेहनत की है. सभी के प्रयासों से मिलकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि सरकार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्थान और सम्मान दिया जाना जरूरी है. शिमला स्थित राजीव भवन में मीडिया ने प्रतिभा सिंह से विधायक सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा की नाराजगी को लेकर सवाल किया था.


लोकसभा चुनाव से पहले सरकार को किया आगाह


प्रतिभा सिंह ने दोपहर के वक्त शिमला स्थित राजीव भवन में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री को एक लिस्ट दी थी, जिसमें कुछ नेताओं के नाम शामिल थे. इन नेताओं को सरकार में एडजस्ट करने का आह्वान था. मुख्यमंत्री ने उन्हें इस संबंध में आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी भी संगठन के लोगों को लगता है कि उन्हें महत्व नहीं मिला है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे इस बारे में दोबारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस का वर्कर घर पर बैठ जाएगा, तो जीत हासिल करने में परेशानी होगी. प्रतिभा सिंह ने उम्मीद जताई है कि सभी कार्यकर्ता मेहनत के साथ आगे बढ़ेंगे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एक साथ काम करेंगे.


पहली बार नहीं बरपा है हंगामा


राज्य सचिवालय में विधायक प्राथमिकता की बैठक खत्म होने के बाद जब इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल किया गया, तो उन्होंने सवाल टाल दिया. मुख्यमंत्री ने यह कहकर इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि उन्होंने प्रतिभा सिंह के इस तरह के किसी बयान के बारे में नहीं सुना है. देर शाम सामने आई मुलाकात किया तस्वीर बता रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार किसी तरह की परेशानी मोल नहीं लेना चाह रही. इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के वक्त विधायक दल की बैठक में प्रतिभा सिंह को बतौर पार्टी अध्यक्ष नहीं बुलाया गया था. तब भी प्रतिभा सिंह ने यह भी कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि बाद में इस बयान से हुए डैमेज को भी नियंत्रित करने की कोशिश हुई थी.


ये भी पढ़ें-


Himachal News: भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की तैयारी में हिमाचल सरकार, CM सुक्खू बोले- 'जल्द लाएंगे कानून'