Shimla Post Office CBI Raid: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला के मुख्य डाकघर में सीबीआई ने दबिश दी है. सीबीआई ने देर शाम शिमला पोस्ट ऑफिस पर रेड की. जानकारी के मुताबिक भर्तियों में धांधली की शिकायत को लेकर सीबीआई पूछताछ करने के लिए पहुंची है. फिलहाल सीबीआई शिमला पोस्ट ऑफिस में रिकॉर्ड खंगाल रही है. साथ ही अधिकारियों से पूछताछ भी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पोस्ट ऑफिस में तैनात प्रवर अधीक्षक पर अपने रिश्तेदारों को नियमों के खिलाफ जाकर भर्ती करने के आरोप हैं.


मामले की शिकायत सीबीआई को मिली है. इस पर सीबीआई ने दफ्तर में रेड की है. फिलहाल सीबीआई के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. देर शाम जैसे ही सीबीआई ने पोस्ट ऑफिस में रेड मारी, वैसे ही अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. कुछ देर तक अधिकारियों और कर्मचारियों को यह समझ नहीं आया कि आखिर क्या चल रहा है. कुछ वक्त में पता चला कि सीबीआई ने पोस्ट ऑफिस में रेड की है और यहां भर्ती में धांधली की शिकायत मिली है.



कई दस्तावेजों को कब्जे में ले सकती है सीबीआई


जनरल पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर और उनके साथ काम करने वाले कुछ अस्सिटेंट कर्मचारियों से भी ग्रामीण डाक सेवक की भर्तियों के रिकाॅर्ड बारे में पूछताछ की गई है. सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम दबिश देने के लिए पहुंची थी. फिलहाल मामले में सीबीआई की रेड जारी है. सीबीआई पूछताछ के बाद कई दस्तावेजों को कब्जे में ले सकती है. आरोप है कि नियमों के तहत 79 दिन से ज्यादा आउटसोर्स पर नौकरी नहीं दी जा सकती. इसके बावजूद अधिकारी अपने करीबियों को 8 से 10 महीने तक की नौकरी दे रहे थे और जिन लोगों को नौकरियां दी गईं, वे शैक्षणिक योग्यता भी पूरी नहीं करते थे.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को होगी G-20 से जुड़ी बैठक, दुनिया भर से जुटेंगे 70 प्रतिनिधि