Himachal Pradesh Budget Session 2023: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का यह पहला बजट होगा. यही वजह है कि पूरे प्रदेश की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई है. इस बजट में प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विजन नजर आएगा. लोग भी मुख्यमंत्री के इस पहले बजट से उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे.


आगामी विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि अब तक कुल 543 तांराकित प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई हैं. इसमें 391 प्रश्न ऑनलाइन और 152 प्रश्न ऑफलाइन विधानसभा सचिवालय के पास पहुंचे हैं. इसके अलावा 189 अतांराकित प्रश्न भी प्राप्त किए गए हैं. इनमें 164 ऑफलाइन तो 25 ऑनलाइन प्रश्न प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा सदस्यों से नियम- 101 के तहत 4 सूचना और नियम-130 के तहत 3 सूचनाएं भी मिली हैं. इन सूचनाओं को सरकार को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया गया.


सुबह 11 से विधानसभा में बजट सत्र की होगी शुरुआत


14 मार्च को सुबह 11 विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी. यह सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी. 14 मार्च को सदन में शोकोद्गार प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद 17 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए विधानसभा में बजट पेश करेंगे. सत्र के दौरान 16 मार्च और 24 मार्च को गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है. 20-21-22 मार्च और 23 मार्च को बजट पर चर्चा होगी. इसके अलावा 27-28 मार्च और 29 मार्च को बजट में की गई मांगों पर चर्चा होगी. इसके बाद 29 मार्च को ही वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश का बजट पारित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Himachal: पर्यटकों के हुडदंग पर हिमाचल हाईकोर्ट सख्त, प्रदेश सरकार से तीन दिन में जवाब तलब