Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के दौरान एक शब्द खूब जोर-जोर से गूंजा. यह शब्द था- गारंटी. कांग्रेस (Congress) ने सत्ता में आने से पहले जनता को 10 गारंटियां दीं. इसका असर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम में साफ तौर पर नजर भी आया. कुल 68 में से 40 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली और सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुए.


अब बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है कि कांग्रेस सत्ता में आने से पहले दी हुई गारंटियों को आखिर पूरा क्यों नहीं कर रही? प्रदेश की राजनीति में आए दिन गारंटी शब्द के इर्द-गिर्द ही बयानबाजी होती हुई नजर आती है.


कांग्रेस सरकार को बीजेपी ने घेरा


हिमाचल बीजेपी के प्रवक्ता चेतन बरागटा ने गारंटी को लेकर ही कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. चेतन बरागटा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में तो कांग्रेस के कार्यकर्ता ही असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कई बार इस विषय को आलाकमान के पास सामने उठा भी चुकी हैं. इसकी पुष्टि आए दिन मीडिया के माध्यम से होती रहती है. चेतन बरागटा ने कहा कि जो सरकार अपनों को ही संतुष्ट नहीं कर पा रही. वह आखिर गारंटियों को कैसे पूरा करेगी? चेतन बरागटा ने कांग्रेस को अपने बिखरे हुए कुनबे को समेटने की भी नसीहत दी.


नरेश चौहान के बयान पर पलटवार


चेतन बरागटा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान के बयान पर भी पलटवार किया. चेतन बरागटा ने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी की चिंता छोड़ अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने बिखरे हुए कुनबे को समेटने के बारे में सोचना चाहिए. साथ ही यह भी विचार करना चाहिए की जनता को दी हुई गारंटियां आखिर कैसे पूरी होंगी?


क्या कहा था नरेश चौहान ने?


बता दें कि प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भारतीय जनता पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई के चलते तथ्यहीन बयानबाजी किए जाने की बात कही थी. चौहान ने अपने बयान में कहा था कि बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई है और इसी वजह से नेता तथ्यहीन बयानबाजी में लगे रहते हैं.


क्या हैं कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियां?


1. पुरानी पेंशन स्कीम बहाली


2. महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1 हजार 500 रुपये


3. घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री 


4. युवाओं को पांच लाख रोजगार


5. बागवान खुद तय करेंगे फलों की कीमत


6. युवाओं के लिए 680 रुपये करोड़ का स्टार्ट-अप फंड


7. मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज


8. हर विधानसभा में खुलेंगे चार अंग्रेजी माध्यम स्कूल


9. गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे


10. दो रुपये किलों में गोबर खरीदेंगे


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: हिमाचल में जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू को घेरा, बोले- 'BJP को कोसना बंद करे सरकार'