Kangana Ranaut Loksabha Elections: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारकाधीश में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए. कंगना रनौत ने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्णा चाहेंगे, तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद से ही हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मनाली से संबंध रखती हैं. ऐसे में उनके मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा है.


जवाब में जयराम ठाकुर का आया ये बयान


शनिवार को मंडी दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मीडिया से मुखातिब हुए. यहां मीडिया ने कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के संकेत को लेकर सवाल किया. इस पर जय राम ठाकुर ने कहा कि जो चुनाव लड़ने का इच्छुक होता है, वही इस तरह के बयान देता है. चुनाव लड़ने की इच्छा जताने का अधिकार सभी को है. टिकट किसे देना है, यह फैसला आलाकमान करता है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही यह तय करता है कि किसे कहां से टिकट देना है? इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. इससे पहले जो जयराम ठाकुर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए.


सुक्खू सरकार पर भी साधा निशाना 


भारतीय जनता महिला मोर्चा के इस कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 11 महीने के छोटे से कार्यकाल में ही पूरे प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ. जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मातृशक्ति का श्राप लगेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो झूठ बोला. इसका खामियाजा उन्हें उसे लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा. बता दें कि कांग्रेस ने 18 साल से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा किया था.


Himachal Pradesh News: हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2500 करोड़ रुपये का फ्रॉड, आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त