Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. चार सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में श्रीकांत शर्मा को चुनाव प्रभारी और संजय टंडन को सह प्रभारी बनाया गया है. श्रीकांत शर्मा उत्तर प्रदेश के मथुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और संजय टंडन बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं. श्रीकांत शर्मा उत्तर प्रदेश से बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय सचिव हैं. वे मथुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और मथुरा की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.  इससे पहले श्रीकांत शर्मा योगी आदित्यनाथ की सरकार में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री का दायित्व भी संभाल चुके हैं.


मूल रूप से श्रीकांत शर्मा उत्तर प्रदेश के गाठोली के रहने वाले हैं. इससे पहले भी श्रीकांत शर्मा हिमाचल बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं. मई, 2023 में हुए नगर निगम शिमला चुनाव के दौरान भी श्रीकांत शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया गया था. वहीं, पेश से चार्टर्ड अकाउंटेंट हिमाचल बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी संजय टंडन बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. वे हिमाचल बीजेपी के सह प्रभारी भी हैं. इसके अलावा वे चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं और मौजूदा वक्त में यूटी क्रिकेट के अध्यक्ष भी हैं. लंबे वक्त से हिमाचल बीजेपी का चुनाव सह प्रभारी रहने के चलते हुए यहां की राजनीति की गहरी समझ भी रखते हैं.


बीजेपी के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती


साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि साल 2021 में हुए मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में बीजेपी को हर का मुंह देखना पड़ा. अब बीजेपी के सामने साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. साल 2019 में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में लीड हासिल कर रिकॉर्ड स्थापित किया था. मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश की चार सीटों में से तीन बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के पास है. यहां हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से किशन कपूर, शिमला से सुरेश कश्यप और मंडी से प्रतिभा सिंह सांसद हैं.


ये भी पढ़ें: Himachal: 'सुक्खू सरकार में भी जानकारी देने वाले हमारे सूत्र', विधायक फंड न मिलने पर जयराम ठाकुर का तंज