Himachal Apple: हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में सेब उत्पादन का बड़ा हिस्सा है. बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि में इस बार सेब को काफी नुकसान पहुंचाया है. आपदा के बीच जगह-जगह सड़क टूट जाने की वजह से भी सेब बागवान परेशान है. इस बीच सेब मंडी में भी सेब बिक्री को लेकर बागवानी में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने बागवानी और आढ़तियों के साथ से व्यापारियों की बैठक बुलाई. बैठक की अध्यक्षता बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने की.


बैठक के बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने कहा कि प्रदेश सरकार से उत्पादकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए हर जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि हिमाचल प्रदेश में बिकने वाला सेब प्रति किलो के हिसाब से ही बिकेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बागवान के हित को ध्यान में रखते हुए वजन के हिसाब से बिक्री का निर्णय लिया है. इस निर्णय से बागवानों के अधिकार सुरक्षित होंगे. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जो नियमों का पालन नहीं करेगा, सरकार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाएगी.


वजन के हिसाब से ही बिकेगा सेब- नेगी


बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं. सरकार सभी सकारात्मक विचारों को मानने के लिए तैयार है. सरकार भविष्य में हर सकारात्मक सुझाव पर विचार करेगी, लेकिन सरकार अपने प्रति किलो के हिसाब से सेब बिक्री के निर्णय से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कानून के संबंध में किसी को कोई निराधार टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. सरकार सभी के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जगत सिंह नेगी ने बताया कि सभी हितधारकों ने सरकार के प्रति किलो के हिसाब से सेब बिक्री के निर्णय का स्वागत किया है.


यह भी पढ़ें: Shimla: मिडिल बाजार के रेस्टोरेंट में जोरदार ब्लास्ट, दूर तक गूंजी आवाज, नौ घायल, एक की मौत