Himachal Congress Guarantees: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में चल रहा है. इस सत्र की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. विधानसभा परिसर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रोजाना अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. आज बीजेपी विधायक एक बार फिर अनोखे अंदाज में नजर आए. नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों ने पहले कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर सेब बागवान बनकर कांग्रेस को सेब बागवानों को दी हुई गारंटी याद दिलवाई.

Continues below advertisement

नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि बागवान खुद अपनी फसल का दाम तय करेंगे. अपने वादे से कांग्रेस अब पीछे हट रही है. सेब बागवान अपनी फसलों का दाम तय नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेब बागवानों ने जब इस बारे में संबंधित मंत्री से बात की, तो कहा गया कि पूरे विश्व में ऐसी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बागवान खुद अपने फसलों का दाम तय करें, यह संभव नहीं है.

Continues below advertisement

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस बागवानों को दिए हुए वादे को पूरा नहीं कर पा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा सत्र के पांचों दिन बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस की दी हुई गारंटियों की सच्चाई जनता के सामने लाने का काम किया. उन्होंने कहा कि शेष पांच गारंटी की स्थिति को भी आने वाले वक्त में जनता के सामने लाया जाएगा.

कांग्रेस ने लिया यूनिवर्सल कार्टन में सब बिक्री का ऐतिहासिक फैसला

वहीं, कांग्रेस का दावा है कि सेब बागवानों को इस सीजन में अपनी फसल के सबसे बेहतरीन दाम मिले. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए यूनिवर्सल कार्टन में सेब बेचने का फैसला लिया. यूनिवर्सल कार्टन में सेब बिकने के फैसले से सेब बागवानों को काफी फायदा हुआ. बागवानों को सेब के बेहतरीन दाम मिले. कांग्रेस का कहना है कि सरकार सेब बागवानों तक उनकी फसल की उचित कीमत पहुंचने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. यूनिवर्सल कार्टन में से बिक्री के साथ प्रति किलो के हिसाब से दाम मिल रहे हैं. यह ऐतिहासिक कदम है.

क्या हैं कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियां?

• पुरानी पेंशन स्कीम बहाली• महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1 हजार 500 रुपये• घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री • युवाओं को 5 लाख रोजगार• बागवान खुद तय करेंगे फलों की कीमत• युवाओं के लिए 680 रुपये करोड़ का स्टार्ट-अप फंड• मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज• हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी माध्यम स्कूल• गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे• दो रुपये किलो गोबर खरीदेंगे

यह भी पढ़ें: Sukhu Government Announcement: हिमाचल में डीजल बसों की जगह लेंगी ई-बसें, 1500 बसों को रिप्लेस करने की तैयारी