Anurag Thakur Assets:  : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर लिया. अनुराग ठाकुर पांचवीं बार चुनावी रण में हैं. अपना नामांकन दाखिल करने के साथ ही उन्होंने नियमों के मुताबिक एफिडेविट दाखिल किया है.


इसके मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. उनके पास 1 लाख 25 हजार, जबकि धर्मपत्नी शेफाली ठाकुर के पास 50 हजार रुपये कैश है. अनुराग ठाकुर के बेटे जयादित्य के पास पांच हजार रुपये कैश और बैंक खाते में 1 लाख 26 हजार 998 रुपये हैं. उनके पास 103 ग्राम और पत्नी के पास 690 ग्राम सोना है.




खुद के नाम नहीं एक भी कार 


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की धर्मपत्नी के नाम एक पिस्टल भी है. अनुराग ठाकुर 5 करोड़ 44 लाख 16 हजार 865 रुपये और उनकी पत्नी 79 लाख 71 हजार 940 की चल संपति है. अनुराग ठाकुर के पास 5 करोड़ 53 लाख 52 हजार 77 रुपये और धर्मपत्नी 17 लाख 67 हजार किया चल संपत्ति है. अनुराग ठाकुर और उनकी पत्नी के नाम पर एक भी गाड़ी नहीं है. अनुराग ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी के नाम कल्लू और जालंधर में जमीन है.


पांचवीं बार चुनावी रण में हैं अनुराग ठाकुर


अनुराग ठाकुर पांचवीं बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं साल 2008 में उन्होंने पहली बार उपचुनाव लड़ा था अनुराग ठाकुर के पिता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं अनुराग ठाकुर ने साल 2008 में उप चुनाव लड़ने के बाद साल 2009 साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की हर बार अनुराग ठाकुर की जीत का मार्जिन पहले के मुकाबले बढ़ा है. इस बार भी अनुराग ठाकुर अपनी जीत को लेकर का आश्वस्त हैं. यहां उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी के सतपाल सिंह रायजादा के साथ है.


ये भी पढ़ें: 'सुक्खू की फिल्म अभी बाकी, साल 2027 के बाद आएगा पार्ट- टू', मुख्यमंत्री का विपक्ष पर निशाना