हरियाणा के सोनीपत जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, खरखोदा के गांव पिपली के पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ गब्बर और शराब माफिया भूपेंद्र दहिया के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया है. इसमें एक युवक गोली लगने से घायल हुआ है. वहीं शराब माफिया की दबंगई सीसीटीवी में कैद हुई है.
जानकारी के मुताबिक, शराब माफिया भूपेंद्र दहिया लॉक डाउन में खरखोदा थाना के मालखाना से करोड़ों रुपये की शराब की ब्रिक्री में सलिप्त था. इसी दौरान उसने गांव पिपली में स्थित शराब के ठेके की बोली लगाकर उसे खरीद लिया. इसके बाद पिपली में कई हत्याओं को अंजाम देने वाला रामनिवास उर्फ गब्बर ने शराब माफिया भूपेंद्र दहिया से शराब ठेके को लेकर तंग करना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद
इसके बाद भूपेंद्र के भाई और उसके कई साथियों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और उसकी जान बच तो गई लेकिन उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. तब पूर्व सरपंच रामनिवास डंकी रूट से अमेरिका भाग गया लेकिन जब अमेरिका ने उसे डिपोर्ट किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब वह जमानत पर बाहर आ गया. जेल से बाहर आने के बाद दोनों पक्षों में सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया.
सीसीटीवी में कैद हुई शराब माफिया की दबंगई
इसके बाद रामनिवास के आवास पर आज (23 अक्टूबर की) सुबह शराब माफिया भूपेंद्र दहिया और उसके गुर्गों ने उसे जान से मारने के लिए हमला किया लेकिन वह वहां नहीं मिला. जिस पर आरोपी भूपेंद्र दहिया ने वहां मौजूद नवीन नाम के युवक पर गोलियां बरसा दी. घायल शख्स नवीन और एक अन्य युवक का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. वहीं शराब माफिया की दबंगई की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
मामले में हर पहलुओं से की जांच
एसीपी राजपाल ने बताया कि गांव पिपली में पूर्व सरपंच रामनिवास और गांव सिसाना के रहने वाले शराब ठेकेदार भूपेंद्र के बीच सोशल मीडिया पर विवाद में भूपेंद्र और उसके साथियों ने गोलियां चलाईं. इस हमले में नवीन नाम के युवक को गोली लगी है. इस मामले की गंभीरता से हर पहलू पर जांच की जा रही है, इन दोनों गुटों का पहले भी विवाद हो चुका है.
पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की मौत का मामला, CBI जांच की तैयारी में हरियाणा सरकार