हरियाणा के जींद में चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है. सरपंच रात को जींद से घर की तरफ लौट रहे थे. रास्ते में अज्ञात युवकों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनहीं की लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उन्हें गोलियों से भून दिया. सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई. मरने से पहले सरपंच ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन वह इतना कह सके कि 'मेरे को किसी ने घेर लिया है, मुझे बचा लो.'
सरपंच की हत्या क्यों की गई, यह अभी खुलासा नही हो पाया है. इस मामले में सरपंच एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो पूरे हरियाणा के सरपंच इस्तीफा दें देंगे. जानकारी के अनुसार जींद के चाबरी गांव के सरपंच रोहताश किसी काम से जींद आए हुए थे. अपना काम निपटाकर रोहताश रात को वापसी अपने गांव की तरफ जा रहे थे.
बदमाशों ने की छीना-झपटी
पिंडारा से रधाना गांव के बीच अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और छीना-झपटी की. इसके बाद उन्हीं की लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर उन्हें गोलियों से भून दिया. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक के पास ही उसकी लाइसेंसी पिस्तौल भी मिली है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है फिलहाल आरोपियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया. जींद के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि सरपंच ने पुलिस हेल्पलाइन डायल-112 पर कॉल कर मदद भी मांगी थी, जिसमें वह सिर्फ इतना कह सके कि 'मुझे किसी ने घेर लिया है, मुझे बचा लो.' हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची तो सरपंच की हत्या हो चुकी थी.
पिछले कुछ दिनों में जींद में 16 मर्डर हो चुके हैं- अमरजीत ढांडा
सरपंच की हत्या से गांव में रोष है. पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में जींद में 16 मर्डर हो चुके हैं और मुख्यमंत्री हंसते दिखाई दे रहे हैं. उन्हें प्रदेश की कोई फ्रिक नहीं है. मुख्यमंत्री को प्रदेश की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.
उधर सरपंच की हत्या के बाद हरियाणा के सरपंच एसोसिएशन भी उठ खड़ी हुई है. सरपंच एसोसिएशन के नरेश कुमार का कहना है कि अगर इस मामले में आरोपियों को जल्द नहीं पकडा गया तो पूरे राज्य के सरपंच इस्तीफा दे देंगे. कल वे मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे.