हरियाणा के रोहतक शहर में महावीर पार्क के बाहर एक छोटी सी लापरवाही की वजह से कई लोगों की जान पर बन आई. यहां एक अनियंत्रित जीप ने फुटपाथ पर चढ़कर कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हो गए. घायलों में से चार को रोहतक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. एक अन्य व्यक्ति का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल इस मामले में आर्य नगर थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.
अजमेर का रहने वाला एक शख्स जीप में कपड़े भरकर बेचने के लिए रोहतक शहर में कैनाल रेस्ट हाउस की दीवार के साथ में खड़ा हुआ था. उसने अपने साथ आए एक बच्चे को माइक ऑन करने के लिए बोला, बच्चे ने माइक ऑन करने के लिए गाड़ी का स्विच ऑन करने की बजाय गियर में खड़ी गाड़ी स्टार्ट कर दी और एक्सीलेटर पर पैर रख दिया.
कई युवकों को मार दी टक्कर
इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी साइड में महावीर पार्क कि सीढ़ियों पर चढ़ गई और वहां खड़े कई युवकों को टक्कर मार दी. पार्क के बाहर खड़ी तीन-चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, घायलों को गंभीर चोटें आई है.
तथ्य सामने आएंगे आने के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
आर्य नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डायल 112 की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे और मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच पड़ताल की है. आगे उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला छोटे बच्चों द्वारा गाड़ी स्टार्ट करने का आया है और घटना में जो घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.