Haryana Crime News: रोहतक के सांपला कस्बे से सूटकेस में बरामद शव की पहचान हो गई है. शव महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का था. कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने पुष्टि की है. उन्होंने जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग की है. युवती राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी. इंस्टाग्राम पेज पर फोटो भी वायरल हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी युवती सक्रिय रही है.

बता दें कि शनिवार की सुबह फ्लाइओवर के पास सूटकेस में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. युवती के हाथ पर मेहंदी लगे थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम और पहचान के लिए पीजीआई में रखवा दिया था. रोहतक विधायक भारत भूषण बत्रा ने पत्रकारों को बताया कि युवती कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता थी. उन्होंने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है.

अपराधियों के मन में भय खत्म-कांग्रेस

भारत भूषण बत्रा ने कहा कि पुलिस का अपराधियों के मन में भय खत्म हो चुका है. गौरतलब है कि मृतक युवती ने सोशल मीडिया पर एक दिन पहले वीडियो डाला था. वीडियो को देखने से पता चल रहा था कि युवती शादी समारोह में गई थी. आज सुबह 11:00 सूटकेस में बंद युवती का शव मिला.

पुलिस नहीं दे रही सवालों का जवाब

पुलिस मीडिया के सवालों का जवाब देने से कतरा रही है. कांग्रेस विधायक ने युवती की हत्या की जांच के लिए एसआईटी की मांग की है. इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हाईवे किनारे सूटकेस में युवती का शव था. सबूत जुटाने के लिए सीएफएसएल टीम को बुलाया गया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था. युवती की हत्या कर शव को फेंका गया था. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Ambala Firing: अंबाला कोर्ट में गैंगवार में चली गोली, पेशी पर आए आरोपी पर दना-दन फायरिंग