Haryana Board Exam Paper Leak Case: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त रूख अपनाया है. इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरी है. मामले में लापरवाही बरतने बरतने वाले 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं, जिसमें 4 डीएसपी भी शामिल है.

चंडीगढ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ''पेपर लीक नहीं, आउट हुआ और इस बारे में सभी डीसी और एसपी को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं. चार बाहरी व्यक्तियों और आठ पेपर देने वाले बच्चों पर एफआईआर हुई है. मामले में लापरवाही बरतने बरतने वाले 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं, जिसमें चार डीएसपी और तीन एसएचओ शामिल हैं.''

ये पेपर लीक नहीं बल्कि पेपर आउट का मामला- सैनी

उन्होंने आगे कहा, ''ये पेपर लीक नहीं बल्कि पेपर आउट का मामला है. पेपर व्हाट्सएप से बाहर चला गया. सभी डीसी और एसएसपी को आदेश जारी किए हैं. सरकार की क्रेडिबिलिटी पर सवाल नहीं खड़ा होना चाहिए. सरकारी स्कूलों के 4 और प्राइवेट स्कूल के 1 इनविजिलेटर पर कार्रवाई की गई है. दो सेंटर सुपरवाइजर संजीव कुमार, सत्यनारायण को भी निलंबित किया गया है.'' 

मामले की जांच जारी- नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम सैनी ये भी कहा कि इस मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा, ''सभी एसएसपी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा सेंटर पर व्यक्ति 500 मीटर से दूर रहे. प्राथमिक जांच में कोताही बरतने वाले 25 पुलिसकर्मी दोषी मिले और उन्हें सस्पेंड किया गया. पूरे प्रदेश में कहीं पर भी कोई इस तरीके का घटनाक्रम सामने आएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

बता दें कि हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक के कई मामले शिक्षा विभाग की नकल मुक्त परीक्षा के दावों की पोल खोल रहे हैं. गुरुवार को 12वीं की अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद शुक्रवार को 10वीं की गणित का पेपर लीक होने का मामले सामने आया. 

ये भी पढ़ें:

Ambala Firing: अंबाला कोर्ट में गैंगवार में चली गोली, पेशी पर आए आरोपी पर दना-दन फायरिंग