Haryana News: रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी के बयान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी बीजेपी से मिले हुए हैं. राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस नेताओं को बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 15- 20 नेताओं को पार्टी से बाहर भी कर दिया जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, "कांग्रेस में रहते हुए राहुल गांधी बीजेपी का काम कर रहे हैं." उन्होंने ड्यूटी में तैनात एक आईपीएस को फटकार लगाई और कार्रवाई करने तक की चेतावनी दे दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाना हमारा कर्तव्य है. बाबा मस्तनाथ मठ में तीन दिवसीय वार्षिक मेला में शिरकत करने मुख्यमंत्री पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हेलीपैड पर लोग पहुंचे थे. पुलिस के खिलाफ लोगों की काफी शिकायत थी. आईपीएस वाईवीआर शशि शेखर अचानक मुख्यमंत्री को छोड़कर दूसरी तरफ चले गए.
ड्यूटी में तैनात आईपीएस पर भड़के मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करीब 10 मिनट तक खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. अचानक गुस्से में आकर उन्होंने आईपीएस के खिलाफ कार्रवाई करने तक की बात कह दी. उन्होंने कहा, "मैंने कितनी बार कहा है जब तक मैं यहां से न हिलूं तब तक जाना नहीं." आईपीएस शशि शेखर की बोलती बंद हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के परिजन भी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे.
हिमानी नरवाल के परिजनों सुरक्षा का आदेश
उन्होंने परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्याकांड की हर एंगल से जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. हिमानी नरवाल के परिजन हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच चाहते थे. उन्होंने हत्या के पीछे बड़े व्यक्ति का हाथ होने की आशंका जताई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि 17 मार्च को हरियाणा का बजट पेश होगा. गौरतलब है कि बाबा मस्तनाथ मठ के महंत राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक हैं.
दिनेश कौशिक की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- 'किसानों से करें बात और समस्या सुनकर...', नायब सिंह सैनी ने भगवंत मान को दी नसीहत