बीजेपी की उम्मीदवार रेखा शर्मा राज्यसभा की सदस्य बन गई हैं. शुक्रवार (13 दिसंबर) को हरियाणा से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. बीजेपी के नेता कृष्ण लाल पंवार विधानसभा के सदस्य चुने गए. इसके बाद एक सीट खाली हो गई थी. रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी है. निर्विरोध चुने जाने के बाद चंडीगढ़ में उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से प्रमाण पत्र प्राप्त किया.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता लोगों की आवाज को उठाना है. इसलिए ही राज्यसभा में भेजा जाता है कि आप जनता की आवाज उठाएं. नौ साल मैंने काम किया है, मैं महिलाओं के दुख-दर्द और की दिशा में काम करूंगी."
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा जी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएँ. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोकतंत्र के मंदिर में हरियाणा के हित के मुद्दों को और मजबूती से उठाएंगी और हरियाणावासियों की आवाज को और सशक्त करेंगी."
राज्यसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को दोपहर तीन बजे नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने पर यह घोषणा की गई. रेखा शर्मा ने उपचुनाव के लिए हरियाणा से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. वह चुनाव मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थीं.
बीजेपी ने 20 दिसंबर के राज्यसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को शर्मा के नाम की घोषणा की थी. हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा और हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ पहुंची रेखा शर्मा को निर्विरोध निर्वाचन के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.
विपक्षी दल ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 48 सदस्य हैं और उसे बहुमत प्राप्त है जबकि कांग्रेस के 37, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के दो और तीन निर्दलीय सदस्य हैं. वहीं, नायब सिंह सैनी की सरकार को निर्दलीय सदस्यों का भी समर्थन प्राप्त है.
कृष्ण लाल पंवार के अक्टूबर में राज्य विधानसभा चुनाव में विजयी होने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने से ऊपरी सदन में यह सीट रिक्त हुई थी. पंवार अब हरियाणा की बीजेपी सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री हैं. राज्यसभा में हरियाणा की पांच सीट पर सुभाष बराला, राम चंद्र जांगड़ा और किरण चौधरी बीजेपी के सदस्य हैं. वहीं, एक और सीट पर रेखा शर्मा के निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के बाद ऊपरी सदन में सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों की संख्या चार हो गई है.
'हरियाणा में MSP पर फसलों की हो रही खरीद तो पंजाब में क्यों नहीं', CM सैनी ने AAP को दी सलाह