प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर हरियाणा में भाजपा ने बुधवार (17 सितंबर) से ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक पहुंचे और मानसरोवर पार्क में पौधारोपण किया. उन्होंने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और फिर ‘नशा मुक्त हरियाणा’ थीम पर आयोजित नमो यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर खुद भी युवाओं के साथ दौड़ लगाई.

Continues below advertisement

मैराथन की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने संबोधन किया. उन्होंने कहा कि रोहतक की इस पावन धरती से पूरे प्रदेश में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ थीम पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

सीएम ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है. यह सिर्फ जन्मदिन का जश्न नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना का उत्सव है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन साधारण परिवार से निकलकर असाधारण नेतृत्व तक की प्रेरणादायक यात्रा है.”

Continues below advertisement

युवाओं को नशे से दूर रखने का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नमो यूथ मैराथन’ सिर्फ खेल का कार्यक्रम नहीं बल्कि एक बड़ा संदेश है. “हम चाहते हैं कि हमारे युवा नशे की अंधेरी राह छोड़कर खेलों और फिटनेस की ओर बढ़ें. फिटनेस का मतलब सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत होना नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच भी है. ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं को प्रेरणा मिलती है.”

सैनी ने अपने भाषण में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को सरकार की प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि “नारी स्वस्थ होगी तो परिवार स्वस्थ होगा, परिवार सशक्त होगा तो समाज और देश सशक्त बनेगा.”

उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से लेकर मातृत्व वंदना योजना, जनधन खाते और स्व सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता भी मिली है.

सीएम सैनी ने पीएम मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम को याद करते हुए कहा, “जितना सम्मान हम अपनी जननी को करते हैं, उतना ही धरती मां को भी करना चाहिए. ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण आज दुनिया के लिए खतरा हैं, इसलिए पेड़ लगाना और उन्हें बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है.”

स्वच्छता अभियान पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि “साफ-सफाई सिर्फ सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है और हरियाणा भी इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहा है.”

'सेवा ही संगठन, सेवा ही समाधान'

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि सेवा ही संगठन है और सेवा ही समाधान. “समस्याओं में उलझने के बजाय हमें समाधान की राह तलाशनी चाहिए. छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. आज हमें साफ-सफाई, स्वस्थ जीवनशैली और समाज सेवा का संकल्प लेना है.”

दो अक्टूबर तक चलेगा ‘सेवा पखवाड़ा’

यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलेगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में पौधारोपण, सफाई अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.