पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर स्थित पीर बाबा दरगाह को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे. दरअसल, ये दरगाह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी, जिसके बाद यहां प्रशासन ने कार्रवाई की.

Continues below advertisement

पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण ने मनसा देवी शक्ति द्वार के नजदीक मौजूद रोजा शरीफ बाबा नौगजा पीर के दरगाह के अवैध कब्जे को तोड़ने को लेकर कार्रवाई की. अथॉरिटी की टीम जेसीबी और बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ यहां पहुंची और अवैध कब्जे को गिरा दिया. अवैध निर्माण को गिराने के दौरान इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटी.

सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दरगाह का निर्माण

प्रशासन का कहना है कि इस दरगाह का निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किया गया है. उनका दावा है कि नौगजा पीर दरगाह का निर्माण करीब 15 मरला जमीन पर फैला है, जबकि पीर मैनेजमेंट के पास महज 6 मरला जमीन का ही मालिकाना हक है.