Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल जिले के निवासी विनय नरवाल की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. विनय नरवाल इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे. वह हरियाणा के करनाल जिले के भुसली गांव के रहने वाले हैं. उनकी मौत के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. इस घटना के बाद से विनय नरवाल के गांव भुसली में भी मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए. भुसली गांव के लोगों का कहा है कि ऐसे आतंकियों को छोड़ेंगे तो इस तरह के हमले फिर दोबारा भी होते रहेंगे.
पत्नी के साथ घूमने गए थे नरवाल
इंडियन नेवी में विनय नरवाल लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पहले उनकी शादी हुई थी. विनय अपनी पत्नी के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए थे, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों की गोली मारकर आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई.
एसपी ने गांव के सरपंच को दी हत्या की जानकारी
करनाल के भुसली गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कुछ ही देर पहले उनको मधुबन थाना और एसपी ऑफिस से फोन आया था. उन्होंने जानकारी ली कि आपके गांव का विनय नरवाल नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात था. इसका जवाब हां में देने पर पुलिस ने हमें जानकारी दी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दुखदाई घटना हो गई है, जिसमें विनय की गोली मारकर आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई है.
13 अप्रैल को हुई थी लेफ्टिनेंट नरवाल की शादी
सरपंच राजेंद्र सिंह ने ने बताया कि विनय लेफ्टिनेंट के पद पर नेवी में तैनात था. तकरीबन एक सप्ताह पहले उनकी शादी हुई थी. विनय अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर जम्मू कश्मीर गया था, लेकिन आतंकियों ने ऐसी नापाक हरकत कर दी. आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
भुसली गांव के पंच सुरेंद्र कुमार ने हमारे गांव का लड़का लेफ्टिनेंट के पद पर नेवी में तैनात था देर शाम जानकारी मिली कि आतंकी हमले में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई है. 13 अप्रैल को नवीन की शादी हुई थी. हंसता खेलता परिवार था, लेकिन आज गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है. उन्होंने सरकार से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश भर से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है.
विधायक आनंद ने की नरवाल के परिवार वालों से मुलाकात
विधायक जगमोहन आनंद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना को लेकर दुख जताया. साथ ही कहा संकट की इस घड़ी हम आपके साथ हैं.
(मुकुल सतीजा की रिपोर्ट)