हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव के पास रविवार (21 जुलाई) को सात साल के एक लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि यह मामला तब उजागर हुआ जब कलवाड़ी गांव के कुछ लोग कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर खून से लथपथ बच्चे का शव देख कर पुलिस को सूचित किया. पास में एक चाकू भी पड़ा मिला, माना जा रहा है कि इसी चाकू का इस्तेमाल हत्या में किया गया है.
मृतक लड़के की पहचान एक निजी कंपनी में काम करने वाले कमल के बेटे के रूप में हुई है. परिवार में उसकी मां, एक बड़ा भाई और बहन हैं. परिवार मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के पालकरी गांव का रहने वाला था. लेकिन तीन महीने पहले से फतेहपुर में किराए के मकान में रहता था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीते शनिवार को मां अपने बच्चे को पति के पास छोड़कर नौकरी पर गई थी. जैसे ही शाम को वह घर लौटी, तो बच्चे का कहीं पता नहीं था. मां और पिता दोनों ने मिलकर करीब दो घंटे बच्चे की खोज की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद पिता कमल रात की शिफ्ट में काम पर चला गया.
रविवार की सुबह राहगीरों ने पुलिस को बताया कि पास के रास्ते में बच्चे का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही तावडू थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. चूंकि मामला बिलासपुर थाने का था, इसलिए वहां की पुलिस को भी सूचित किया गया. क्राइम सीन टीम ने आकर सबूत इकट्ठा किए.
रविवार की सुबह कमल जब ड्यूटी से घर लौट रहा था, तो उसे मिली खबर कि केएमपी के पास छोटे बच्चे का शव पड़ा है. जैसे ही वह मौके पर पहुंचा, उसने बच्चे की पहचान अपने बेटे आशीष के रूप में की. शरीर पर चोट के घाव स्पष्ट नजर आ रहे थे. बिलासपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे की धारदार हथियार से हत्या की गई है और उसे केएमपी के पास फेंका गया है. पिता ने पड़ोसी एक किशोर पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि दो महीने पहले ही उस किशोर ने उनके कमरे से मोबाइल चोरी किया था. बच्चे ने इस चोरी का जिक्र किया था. रंजिश निकालते हुए, किशोर ने आशीष को धारदार हथियार से मार डाला है.
पुलिस का बयान
जांच अधिकारी बिरेंद्र सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है. परिवार ने किशोर पर आरोप लगाया है कि उसने ही बच्चे की हत्या की है. आरोपी किशोर का पता लगाने के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है. केवल पूछताछ के बाद ही मामले का सही खुलासा हो सकेगा.