Delhi Railway Station Stampede News: राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. संकट के इस घड़ी में मैं, पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. 

उन्होंने आगे कहा, "15 फरवरी को हुई घटना बहुत हृदयविदारक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मुझे विश्वास है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."

ये है हादसे की वजह 

बता दें कि शनिवार (15 फरवरी) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना में 10 लोगों की मौत हुई. इनमें 9 लोग दिल्ली और 8 लोग बिहार के रहने वाले हैं. एक व्यक्ति हरियाणा का रहने वाला बताया है. विरोधी दलों के नेताओं का आरोप है कि यह हादसा रेलवे की लापरवाही की वजह हुई. 

कांग्रेस को आएगी जीरो बटा जीरो सीटें

हरियाणा में निकाय चुनाव की तैयारियों और जीत को लेकर मंत्री अनिल विज ने कहा, "बीजेपी का कोई भी पार्टी मुकाबला नहीं कर सकती. चाहे सिंबल डाल कर आए या फिर बिना सिंबल के आ जाए. हरियाणा कांग्रेस के पास संगठन नाम की कोई चीज नहीं है. अभी तक कांग्रेस के लोग विधायक दल का नेता तक नहीं चुन पाए हैं. कांग्रेस को जीरो बटा जीरो सीटें आएगी. बीजेपी निकाय चुनावों में भी जीत हासिल करेगी." 

क्या दिया कारण बताओ नोटिस का जवाब?

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश बीजेपी मोहन लाल बडोली पर बार-बार निशाना साधने के खिलाफ बीजेपी हाईकमान की ओर से  कारण बताओ नोटिस पर पर बयान दिया.  उन्होंने कहा, “मैंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपना जवाब भेज दिया है। मैंने पत्र में लिखा है कि अगर और जवाब की जरूरत होगी तो मैं वह भी देने के लिए तैयार हूं. मैं, अभी अपने पत्र का मूल विषय सार्वजनिक नहीं कर सकता।”