Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मारुति सुजुकी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. सीएम सैनी ने कहा कि गुरुग्राम और मानेसर के बाद अब सोनीपत में IMT खरखौदा स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में कारों का निर्माण शुरू हो गया है. प्लांट के चारों यूनिट तैयार होने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट हो जाएगा जिसमें हर साल 10 लाख कारें बनाई जाएंगी.
सीएमओ की ओऱ से X पर जानकारी दी गई है कि ''सीएम सैनी ने मारुति सुजुकी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उन्हें होली की हार्दिक बधाई दी. गुरुग्राम और मानेसर के बाद, अब सोनीपत के आईएमटी खरखौदा स्थित मारुति सुजुकी के नए प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू हो गया है.''
हर साल बनेंगी 10 लाख कारें
सीएमओ ने बताया कि ''प्लांट के चारों यूनिट बनते ही ये विश्व का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उत्पादन संयंत्र बन जाएगा, जहां प्रति वर्ष 10 लाख कारें बनेंगी. प्रदेश सरकार हरियाणा में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.''
इन उद्योगपतियों से भी मिले सीएम सैनी
सीएम सैनी ने एक दिन पहले अलग-अलग उद्योगों के मालिकों के साथ मुलाकात की थी. सीएम सेनी ने X पर लिखा, ''आज मशहूर उद्योगपति यूनो मिंडा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार मिंडा जी, जेबीएम ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस.के. आर्य जी, फ्लिपकार्ट समूह में सरकारी मामलों के उपाध्यक्ष धीरज कपूर जी और निदेशक तुषार मुखर्जी जी से मुलाकात की.''
इज ऑफ डुइंग में प्रदर्शन हुआ बेहतर - सीएम सैनी
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 17 मार्च को पेश होने वाले हरियाणा के जनहितकारी बजट को लेकर चर्चा भी की. प्रदेश में "इज ऑफ डूइंग बिजनेस" में सुधार हो रहा है और नॉन-स्टॉप हरियाणा इस मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.