हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि परिषद ने रोटी और पराठे जैसी रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी को पूरी तरह से समाप्त करने का भी फैसला किया है, इसे शून्य कर दिया है. इस कदम से हमारे पारंपरिक खाद्य व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और हरियाणा के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (Food Processing Industry) को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों को इससे फायदा होगा साथ ही नए रोजगार के मौके मिलेंगे.

सीएम सैनी ने आगे कहा, ''इससे किसानों की अपनी फसलों का मूल्यवर्धन करने में मदद मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. मुझे ये भी खुशी है कि सिंचाई और जुताई, कृषि उपकरणों पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी तक किया गया है. ये स्वागत योग्य कदम है. हमारे किसानों को इसका लाभ मिलेगा.''

किसानों की इनपुट लागत कम होगी- नायब सिंह सैनी

उन्होंने कहा, ''किसानों की आय बढ़ाने में जीएसटी के अंदर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, इसका हम स्वागत करते हैं. इससे किसानों के लिए कृषि उपकरणों की, अमोनिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड, जैव कीटनाशक और उर्वरक पर अब 5 फीसदी जीएसटी लागू होगी. इससे किसानों की इनपुट लागत कम होगी और टिकाऊ कृषि पद्धति को बढ़ावा मिलेगा.'' 

महंगाई कम होगी और गरीब व्यक्ति मजबूत होगा- सैनी

नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा, ''प्रधानमंत्री की जो सोच थी कि नागरिकों के बोझ को कम करने के लिए, व्यवसायों की मदद करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्णय लिए गए. जितने भी सुधार जीएसटी काउंसिल की बैठक में हमारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी की अध्यक्षता में हुए उसका मैं समर्थन करता हूं. इससे महंगाई भी कम होगी और गरीब व्यक्ति मजबूत होगा.''

'आत्मनिर्भर भारत बनाने में ये मिल का पत्थर साबित होंगे'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''ये पहली बार है कि आम व्यक्ति ने इसकी प्रशंसा की है, इसका स्वागत किया है क्योंकि देश के अंदर जब जीएसटी लागू हुआ तो टैक्स में एक बड़ा सुधार प्रधानमंत्री लेकर आए थे. उस टैक्स में सुधार के लिए जो प्रधानमंत्री ने कहा था कि 'वन नेशन, वन टैक्स और वन बाजार'. प्रधानमंत्री एक बड़ा रिफॉर्म लेकर आए थे. इसके बाद आम जनता को एक बड़ी राहत मिली. इसमें 12 और 28 की स्लैब थी उसे खत्म करके मात्र दो स्लैब ही इसमें रखी गईं हैं. मुझे खुशी है कि ये सुधार आत्मनिर्भर भारत बनाने में ये मिल का पत्थर साबित होंगे.''