Model Sheetal Murder Case: हरियाणवी इंडस्ट्री की मॉडल शीतल के हत्याकांड में पुलिस को उसके बॉयफ्रेंड सुनील पर शक है. पुलिस की शुरुआती जांच के बाद पुलिस को ये अंदेशा है कि सुनील ने ही शीतल की हत्या की होगी. पानीपत की उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक शीतल आखिरी समय में अपने प्रेमी के साथ थी. पुलिस का शक उस समय और बढ़ गया जब पानीपत से नहर में सुनील की गाड़ी बरामद हुई. इसके बाद अब पुलिस ने सुनील को हिरासत में ले लिया है. अब पानीपत पुलिस खुलासा करेगी कि आखिर इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया.
वहीं शीतल के परिजन सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचे, हालांकि यहां शीतल का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. इसके बाद शव को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
तैरकर भागने में सफल हुआ लड़का-पुलिसइस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया, "रविवार को हमारे थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट आई थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. अब लड़की का शव मिला है. उसी रात एक कार नहर में गिर गई थी. यह गाड़ी इसराना के सुनील नाम के लड़के की थी. इसे एक लड़का चला रहा था और वह तैरकर भागने में कामयाब रहा. अब पता चला है कि लड़की भी उसी कार में थी और लड़का उसे अपने साथ ले गया था. ऐसा हो सकता है कि उसी लड़के ने उसकी हत्या की हो."
'रिलेशनशिप में थे सुनील और शीतल'एसीपी अजीत सिंह ने ये भी बताया, "इस मामले में पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की और लड़का दोनों रिलेशनशिप में थे."
नहर में मिला था शवगौरतलब है कि पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली शीतल की बहन ने रविवार को पानीपत के मतलौड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने शीतल की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को रिलायंस नहर में एक शव के होने की जानकारी मिली. पुलिस ने सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र में स्थित रिलायंस नहर से युवती का शव बरामद किया.