Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा में तीन साल पहले हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस के दो नेताओं ने उन्हें समर्थन दिया था. जून 2022 में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था और अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा. 

बीजेपी-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने The Ewer (Chill-Pill) को दिए इंटरव्यू में अब कहा, ''शायद ये अनोखा चुनाव था, सभी राजनीतिक दलों और सभी निर्दलीय ने हमें वोट किया. कांग्रेस से कुलदीप बिश्नोई ने हमें वोट किया. उसके अलावा किरण चौधरी ने हमें वोट किया. इस बात की पुष्टि तो आप उनसे कर सकते हैं,लेकिन एक उम्मीदवार के नाते हमारा दायित्व बनता है कि हम अपना एजेंडा लेकर जाएं कि मैं क्या करूंगा.''

इसको लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बता रहें है कि उन्हें बीजेपी के विधायकों के साथ साथ INLD, JJP, और कांग्रेस के दो विधायकों किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई ने वोट दे कर जिताने का काम किया. जो राजनैतिक खेल पर्दे के पीछे खेला जा रहा था उसका पर्दा हट गया है.''

कांग्रेस की उम्मीदों को लगा था झटका

जून 2022 में हुए चुनाव में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने जीत दर्ज की थी. वहीं कार्तिकेय शर्मा को भी जीत मिली. कांग्रेस को संख्याबल के आधार पर उम्मीद थी कि उसके उम्मीदवार अजय माकन जीतेंगे, लेकिन गुटबाजी में क्रॉस वोटिंग हुई और माकन को हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस सूत्रों ने तब दावा किया था कि बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की. कुलदीप बिश्नोई को तब कांग्रेस ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के विशेष आमंत्रित सदस्य सहित सभी पार्टी पदों से हटा दिया. वो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए.

वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले किरण चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए. चौधरी इस समय राज्यसभा सांसद हैं. वहीं उनकी बेटी श्रुति चौधरी विधायक चुनी गई हैं और नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री हैं.