Haryana News: हाल ही में हरियाणा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ नाबालिग बच्चे एक तंग गली में SUV चला रहे हैं. यह घटना 16 जुलाई सुबह 8 बजे सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चे अचानक कार पर बैलेंस खो देते हैं.
इसके बाद तेज रफ्तार SUV कई मोटरसाइकिलों और बाकी के वाहनों से टकराती हुई आगे बढ़ती है, जिससे गली में अफरा-तफरी मच जाती है और किसी तरह कार आगे जाकर रुकती है. इस पूरी घटना से लोगों में दहशत फैल गई है. देखें घटना का वायरल वीडियो.
इस हादसे से लोगों की बाल-बाल जान बची
वीडियो में देखा गया कि बच्चे SUV चला रहे थे. गाड़ी की तेज रफ्तार और बच्चों के अनुभवहीन होने के कारण वे नियंत्रण खो बैठे. कार ने गली में खड़ी कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी और कुछ अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.
गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई लोग बाल-बाल बचे. कार अंत में एक मोटरसाइकिल में फंसकर रुक गई, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इस घटना ने आसपास के लोगों में दहशत पैदा कर दी.
लोगों ने माता-पिता पर उठाये सवाल
यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नाबालिगों का कार चलाना वाहन अधिनियम के तहत गैरकानूनी है और इसके लिए वाहन के मालिक और बच्चों के माता-पिता पर कार्रवाई हो सकती है. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस घटना पर पुलिस को सूचना दी गई है कि नहीं. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर कई सवाल भी खड़े किये है कि बच्चों को कार की चाबी तक कैसे दी जा सकती है.