Manesar Mayor Inderjeet Yadav: गुरुग्राम के मानेसर में गुरुग्राम के सासंद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और बादशाहपुर से विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समर्थकों के बीच चल रही आपसी गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जिसे लेकर दोनों गुट एक दूसरे गुट पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है. दोनों गुटों के बीच चल रही आपसी रंजिश को लेकर मानेसर नगर निगम के गांव हयातपुर में एक पंचायत का आयोजन किया गया.
पंचायत में नगर निगम मानेसर की मेयर का चुनाव जीतने वाली डॉ इंद्रजीत यादव ने विपक्षी पार्षद के भाई के साथ हुई मारपीट मामले में उनके पति राकेश पर झूठे आरोप लगाने की बात कहते हुए फूट फूट कर रोने लगी.
मेयर ने क्या कुछ कहा?
उन्होंने कहा, ''राव नरबीर सिंह और कुछ और मंत्री ने मिलकर हमारे खिलाफत की, आप सभी के सहयोग से और जनता के साथ ने आज हमें प्रथम मेयर बनाया. लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि पिछले एक महीने से हमलोग बहुत परेशान हैं.'' इस दौरान वो रोने लगीं.
इंद्रजीत यादव ने कहा, ''मैं आप सब से यही कहना चाहूंगी कि अगर कोई इंसान बिना सरकार, बिना टिकट के जीतता है तो उसके साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो आने वाले समय में सिर्फ तानाशाही होगी, कोई चुनाव नहीं होगा. मैं सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि राव नरबीर सिंह आपने पहले भी मेरे हसबैंड के साथ जो किया था और अब भी कर रहे हैं वो बिल्कुल गलता है. झूठे केस में फंसाया है, हमारा जीना दुभर कर रखा है. मैं ये कहना चाहूंगी कि सच्चाई का साथ दीजिए.''
पार्षद के भाई के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर मेयर के पति राकेश का नाम सामने आया था. जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले में पुलिस मेयर के पति राकेश से पूछताछ करना चाहती है ओर पुलिसकर्मी पूछताछ करने के लिए मेयर के घर भी पहुंचे थे. जिसे लेकर मेयर ने कैबिनेट मंत्री नरबीर सिंह की तरफ इशारा करते हुए पंचायत के बीच उन पर गंभीर आरोप लगाए.