अंबाला शहर के गांव धुलकोट में आज फिर तेंदुए की अफवाह फैल गई. वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन न तेंदुआ मिला न उसके कोई निशान. इसके बाद विभाग ने ग्रामीणों से अफवाह न फैलाने की अपील की. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि वे डर में हैं और जब तक स्थिति साफ नहीं होती, सतर्क रहेंगे.

Continues below advertisement

24 अक्टूबर की रात एयरफोर्स द्वारा जारी एक सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए जैसे जानवर के दिखने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद पुलिस और वन विभाग ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया. वन विभाग ने बताया था कि जानवर का आकार तेंदुए जैसा है, लेकिन यह तेंदुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी.

आज फिर चला सर्च ऑपरेशन, अफवाह निकली झूठी

आज सुबह फिर खेतों में तेंदुआ दिखने की सूचना पर वन विभाग ने धुलकोट गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन यह खबर फिर अफवाह साबित हुई. विभाग ने बताया कि पिंजरे लगाए जा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी तेंदुए के निशान नहीं मिले. साथ ही लोगों से वीडियो शेयर न करने और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

Continues below advertisement

गांव वाले अब भी डरे, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

वहीं गांव वाले मानने को तैयार नही है कि उनके गांव में तेंदुआ नही है. उनका कहना है वह विभाग पूरी तरह साफ नही कर रहा है कि यह कौन सा जानवर है. आज एक लिफाफा देख गांव के एक व्यक्ति ने तेंदुआ समझ सूचना दी थी. लेकिन वे अफवाह नही फैला रहे. गांव के लोग डर में हैं. वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.