कुरुक्षेत्र के प्रतापगढ़ गांव के पास दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के लिंक रोड पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 15-20 राउंड फायरिंग हुई. STF टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए. मौके पर पहुंची लोकल पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए LNJP अस्पताल भेजा.
घायल बदमाशों की पहचान राजीव (19) और राहुल (19) के रूप में हुई. दोनों कैथल के पीडल गांव के रहने वाले हैं. STF की करनाल और अंबाला टीम ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है और पुलिस उनके किसी गैंग से जुड़े होने की जांच कर रही है.
12 सितंबर को हुई थी फायरिंग
STF ने बताया कि दोनों बदमाशों ने 12 सितंबर को दिनदहाड़े कुरुक्षेत्र के नए बस स्टैंड के पास चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग की थी. उस दिन उन्होंने सेंटर की तरफ 4 राउंड फायर किए थे.
गोलीबारी में सेंटर का फ्रंट शीशा टूट गया था. लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि उस समय सेंटर में करीब 150 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. घटना के बाद दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर फरार हो गए थे.
STF के DSP अमन कुमार ने बताया कि उनकी टीम पहले करनाल और अंबाला में दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दोनों बदमाश प्रतापगढ़ गांव के लिंक रोड पर बैठे हुए हैं.
टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों बदमाश ने टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी और पैदल भागने लगे. STF टीम ने सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी. इसके बाद STF ने जवाबी कार्रवाई की.
टांगों में लगी गोली, इलाज जारी
जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए. उनकी टांगों में गोली लगी और उन्हें तुरंत दबोचकर अस्पताल ले जाया गया. दोनों का इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है. DSP अमन कुमार ने कहा कि पूछताछ के बाद ही साफ होगा कि दोनों किस गैंग से जुड़े हैं और उनकी भूमिका क्या थी.