करनाल के नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन (Nilokheri Railway Station) के पास मंगलवार (25 फरवरी) को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पैसेंजर ट्रेन यात्रियों को कुरुक्षेत्र से दिल्ली लेकर जा रही थी. तभी नीलोखेड़ी के पास तकनीकी कारणों से चलती हुई पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया. कारण क्या है, वो अभी तक नहीं पता चल पाया है, जिसकी जांच चल रही है. 

तेज आवाज के बाद रोकी गई ट्रेन

घटना के बाद आनन-फानन में आवाज सुनकर ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे के बाद अन्य ट्रेनों के लिए रास्ते को क्लियर किया गया. वहीं ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. 

एक लाइन बाधित

रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी ट्रेन की मरम्मत के लिए सक्रिय रूप से काम करना शुरू कर दिया. रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया कि एक लाइन अंबाला-दिल्ली बाधित है और बाकी सब क्लियर है.

यात्रियों ने क्या बताया?

एक यात्री ने बताया, "चलती हुई ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. जान माल का नुकसान नहीं है. बाकी यात्री परेशान है, दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए वापस स्टेशन जा रहे हैं. बस का भी जुगाड़ देखेंगे." एक महिला यात्री ने बताया, "अब तो पैदल चलकर जाना पड़ेगा, कुछ पता नहीं है."

'अचनाक आवाज आई...'

इस घटना से यात्री बुरी तरह डर गए और इधर उधर भागने लगे. ट्रेन में सफर कर रहे एक और यात्री ने बताया, "ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया है घड़घड़ की आवाज आई. सारी सवारी डर के मारे इधर-उधर भागने लगी. कुछ ही देर में ये ट्रेन रुक गई. रुकने के बाद सवारी हक्का-बक्का रह गई. किसी को चोट नहीं लगी और कोई नुकसान नहीं हुआ." (मुकुल सतीजा की रिपोर्ट)

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी, पिंक टॉयलेट समेत कई घोषणाएं