हरियाणा के कुरुक्षेत्र जनपद के लाडवा इलाके में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका मुकेश रानी पति से अलग रह रही थी और बेटा भी पति के साथ था. उसे अपनी मां के चरित्र पर शक था. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक आरोपी 16 वर्षीय लड़का 11वीं कक्षा का छात्र है और लाडवा के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है. वो भी पिता के साथ ही मां से अलग रह रहा था. रात को वो मां के घर आया और कुल्हाड़ी से तावड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वो मां मुकेश रानी लहुलुहान होकर गिर पड़ी. बेटे को मां के ऊपर शक था कि उसका किसी से अवैध सम्बंध हैं. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
लाडवा डीएसपी रणधीर सिंह ने बताया कि मुकेश रानी तलाकशुदा थीं और अपने पति से अलग होकर अकेले रह रही थीं. मंगलवार रात को घर पर ही आरोपी बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. हमले के दौरान मुकेश रानी ने अपनी जान बचाने के लिए छत से पड़ोसी के घर की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन सीढ़ियों पर आरोपी ने उनका पीछा कर कुल्हाड़ी से सिर काट दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आरोपी नाबालिग फरार है उसकी तलाश की जा रही है.
इस घटना में पति की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. मृतका के परिजन उसे भी साजिश में शामिल बता रहे हैं. पुलिस ने कहा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.