India Pakistan Ceasefire News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से जारी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अब विराम लग गया है. दोनों देशों ने आपसी सहमति से तत्काल प्रभाव से युद्धविराम (सीजफायर) लागू करने का फैसला लिया है. यह घोषणा शनिवार, 10 मई को की गई.
हालांकि इस फैसले की जानकारी दोनों देशों के बजाए सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने साझा की, जिसके कुछ ही देर बाद भारत सेना ने भी इस पर आधिकारिक मुहर लगा दी गई
भारत सरकार ने सटीक और प्रभावी जवाब दिया- विजय नरवालइस सीजफायर पर सबसे प्रभावशाली और मार्मिक प्रतिक्रिया आई है भारतीय नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) के पिता विजय नरवाल की ओर से. करनाल (हरियाणा) से बोलते हुए विजय नरवाल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "मैं भारत-पाकिस्तान के इस सीजफायर को एक विशेष दृष्टिकोण से देखता हूं. जो कुछ हुआ, वह एक त्रासदी थी, लेकिन मुझे लगता है कि भारत सरकार ने उसका सटीक और प्रभावी जवाब दिया है. जिन लोगों ने आतंकवाद को पनाह दी, कट्टरपंथी विचारधाराओं को बढ़ावा दिया, और आतंक का अड्डा बनाया, उन्हें हमारी सरकार और सेना ने करारा जवाब दिया है."
पहलगाम हमले में शहीद हुए थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल गौरतलब है कि पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकि हमले में कुल 26 लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया था. उनमें से एक भारतीय नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे. वे शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ और लोगों की तरह पहलगाम घुमने गए हुए थे.
बता दें कि सीजफायर की घोषणा के बाद भारत सरकार की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, “10 मई को भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से तीनों सेनाओं (Indian Army, Indian Navy & Indian Air Force) द्वारा सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोक दी जाएगी.”