Haryana Latest News: हरियाणा के फरीदाबाद की जेल प्रशासन की चूक का मामला सामने आया है. नीमका जेल में दो कैदियों के नाम और उनके पिता के नाम एक जैसे होने के कारण, नौ साल के बच्चे से कई बार कुकर्म करने के आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि रिहाई मार-पीट के आरोपी की होनी थी.

27 साल के नितेश पांडेय, पुत्र रवींद्र पांडेय को अक्टूबर 2021 में नौ साल के बच्चे से कई बार कुकर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, दूसरे 24 साल के नितेश, पुत्र रवींद्र, को गत रविवार को घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

कोर्ट ने दूसरे नितेश को जमानत दे दी 

सोमवार को कोर्ट ने दूसरे नितेश को जमानत दी थी, लेकिन मंगलवार को रिहाई उस नितेश पांडेय की हुई, जो बच्चे से कुकर्म करने का आरोपी है. दोनों ही नितेश का एक ही जेल में बंद होना भी संभवत: जेल प्रशासन को गफ़लत में डालने की वजह बना.

सदर पुलिस थाने के प्रभारी उमेश कुमार ने आश्वासन दिया कि बलात्कार के आरोपी नितेश की तलाश जारी है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. घर में घुस कर मार-पीट करने के आरोपी नितेश को सोमवार को फरीदाबाद कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत दी.

नितेश ने रिहाई के लिए अपनी पहचान छिपाई- प्रशासन 

दोनों ही आरोपियों का नाम नितेश है लेकिन उपनाम इनमें से केवल एक ही लिखता है. मार-पीट करने के आरोपी नितेश की जगह बच्चे से कुकर्म करने के आरोपी नितेश पांडेय को रिहा कर दिया गया. जेल प्रशासन का यह भी दावा है कि नितेश पांडेय ने रिहाई के लिए अपनी पहचान छिपाई.

जेल के उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने कहा ‘‘हमने सदर पुलिस थाने में नितेश पांडेय के खिलाफ पहचान छिपा कर रिहा होने के आरोप में एक शिकायत दर्ज की है.’’

यह भी पढ़ें -

ज्योति मल्होत्रा केस में क्या होगा अगला कदम? गिरफ्तार यूट्यूबर के वकील बोले- 'कानून के मुताबिक...'