दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में महिला को अपने ड्राइवर दोस्त से बातचीत बंद करने की सजा इस तरह मिली कि आज वह अपनी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रही है. ड्राइवर दोस्त ने खफा होकर महिला को गोली मार दी.

Continues below advertisement

घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 घटना स्थल और आरोपी की पहचान

पुलिस के मुताबिक, 23 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि डूंडा-हेड़ा गांव के पास एक व्यक्ति ने 30 वर्षीय महिला को गोली मार दी है. सूचना पाकर उद्योग विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यहां एक युवक ने एक महिला को गोली मारने की बात सामने आई. घायल की पहचान उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिवानगी (30) वर्ष के रूप में हुई.

Continues below advertisement

पुलिस ने पाया कि महिला के कंधे पर गोली लगी है जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. वहीं, पुलिस ने मौके से ही युवक को काबू कर लिया जिसकी पहचान जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले विपिन (31) वर्ष के रूप में हुई है.

प्रारंभिक पूछताछ और मामले की दिशा

प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी विपिन किसी निजी कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है. आरोपी व पीड़ित लड़की आपस में दोस्त थे. कुछ दिनों से पीड़ित लड़की ने आरोपी विपिन से बात करना बंद कर दिया था जिसके चलते आरोपी ने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस का कहना है कि मामले में एक तरफा प्यार में वारदात को अंजाम देने के ऐंगल से भी जांच की जा रही है. वहीं यह भी जांचा जा रहा है कि आरोपी वारदात में प्रयुक्त हथियार कहां से लाया था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.