IIT Baba On IND VS AUS Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का मैच जारी है. इस बीच IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह से भी सवाल हो रहा है कि इस मैच में कौन बाजी मारेगा? हालांकि इससे वो बचते नजर आ रहे हैं.
आईआईटी बाबा के इंस्टाग्राम लाइव के दौरान एक यूजर ने पूछा कि आज के मैच को लेकर आपको क्या लगता है? इस पर उन्होंने कहा कि अभी तक तो आज का मैच देखा ही नहीं है. आज का मैच भी देखेंगे.
इससे पहले बाबा ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान ही जीतेगी. लेकिन उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. उस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
मैच में भारत की जीत के बाद बाबा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि आईआईटी बाबा महाकुंभ के दौरान चर्चा में आए थे. उनके कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए. सोमवार को ही उन्हें गांजा रखने के आरोप में जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालांकि उन्हें बाद में पुलिस ने छोड़ दिया.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में भारत के सामने 264 रन बनाए. भारतीय टीम को जीत के लिए 265 रन बनाने होंगे. इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक 29 ओवर में टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिया. विराट कोहली 58 रनों के साथ क्रीज पर मौजूद हैं और उनक साथ अक्षर पटेल दे रहे हैं.