IIT Baba New Look: महाकुंभ से आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह ने अपना लुक बदल लिया है. शुक्रवार को आईआईटी बाबा नए ही अवतार में दिखाई दिए. अब तक सभी ने उनको बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ देखा था, लेकिन जो उन्होंने अपना लुक बनाया है उससे उन्हें पहचनाना मुश्किल सा हो गया है. 

दरअसल, हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह शेव करवाकर और सर पर भगवा पगड़ी पहने नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें यकायक पहचना नहीं सके. अभय उर्फ आईआईटी बाबा एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्हें लोग देखकर हैरत में आ गए.

 

बताई लुक चेंज करने की वजहआजतक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आईआईटी बाबा ने अपने नए लुक को लेकर अभय सिंह ने कहा, "मैं लुक चेंज करता रहता हूं, जब मैं यात्रा पर गया था तो महादेव ने मुझे बोला था कि एक जगह पर एक ही रात रुकना हौ और बस चलते रहना है. उस समय में भी मैं ऐसा ही था चलता रहता था और दाढ़ी बढ़ जाती थी तो शेव कर लेता था."

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने बाबाबता दें कि संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच सोशल मीडिया पर 'आईआईटियन बाबा' के तौर पर इंजीनियर अभय सिंह काफी लोकप्रिय हो गए हैं. अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से पढ़ाई करने के बाद 'एयरोस्पेस इंजीनियरिंग' में नौकरी की और नौकरी छोड़कर वह संन्यासी बन गए.

ये भी पढ़ें

हरियाणा में आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR, इस मामले में हुई कार्रवाई