हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के निर्देश पर यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज पहुंचे सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर नीतिश जैन ने बताया कि विभिन्न इलाकों में पहले से बहुत अधिक बारिश हुई है, लेकिन इसके बावजूद स्थिति सामान्य है.

उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सभी तरह के हालात पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि यमुनानगर हथिनीकुंड बैराज से डिस्चार्ज हुआ पानी 48 से 72 घंटे में दिल्ली पहुंचता है. वहां के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

किसी तरह की कोई खतरे वाली बात फिलहाल नहीं- नीतिश जैन

चीफ इंजीनियर ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज की क्षमता 9 लाख 95 हजार क्यूसेक पानी तक की है. उन्होंने बताया कि हरियाणा के भिवानी, जींद, करनाल में स्थिति सामान्य है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.

सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर नीतिश जैन ने हथिनीकुंड बैराज के सभी गेटों का निरीक्षण किया. उन्होंने तकनीकी अधिकारियों से बातचीत की और दावा किया कि पानी सुचारु रूप से हथिनीकुंड बैराज से गुजर रहा है, किसी तरह की कोई खतरे वाली बात फिलहाल नहीं है.

लाेंगाें काे बैराज से सायरन बजाकर अलर्ट किया जा रहा

बता दें, इसके अलावा हरियाणा के यमुनानगर में यमुना नदी में पहाड़ी इलाकों से बहकर आ रही लकड़ी पकड़ने के लिए हथिनीकुंड बैराज के निचले एरिया में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. साथ ही लाेंगाें काे बैराज से सायरन बजाकर अलर्ट किया जा रहा है लेकिन यह लोग बाज नहीं आ रहे.

इसमें प्रशासन, प्रतापनगर थाना और पुलिस सिंचाई विभाग के कर्मी भी इन्हे हटाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के चलते कई नदियां उफान पर हैं. हथिनी कुंड बैराज में भी पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है.