Haryana News: देश में इन दिनों भाषा को लेकर बहस और विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर हंगामा हो रहा है. कभी राजनीति के मंच से, तो कभी सड़क पर, भाषा को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है. इस मुद्दे पर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपनी राय दे रहे हैं. इस बीच भाषा को लेकर हरियाणा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
भाषा विवाद के बीच वीडियो बना भाईचारे का संदेश
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हरियाणा का बताया जा रहा है. इस वीडियो ने लोगों के दिल को छू लिया है और यह वीडियो भाषा विवाद के बीच भाईचारे और एकता का संदेश दे रहा है.
जानें क्या कहा ठेकेदार ने?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ठेकेदार कुछ मज़दूरों से बात करता है और पूछता है, "आप में से महाराष्ट्र से कौन है?" इस पर एक युवक आगे आता है और ठेकदार पूछता है कि किस जगह से हो तब लड़का बताता है कि नासिक से हूं. फिर ठेकेदार उससे पूछता है, "हरियाणवी बोलनी आती है?" युवक थोड़ी घबराहट में कहता है, "नहीं."
इसके बाद ठेकेदार मुस्कराते हुए कहता है, "कोई बात नहीं भैया, ये तेरा देश है. जो मर्जी करना है कर, जो भाषा बोलनी है बोल." यह सुनकर लड़का मुस्कुरा देता है और माहौल सहज हो जाता है.
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए. कई लोगों ने लिखा कि यही है असली भारत है, जहां भाषा नहीं, इंसानियत और अपनापन देखा जाता है. लोगों ने ठेकेदार की संवेदनशीलता और सोच की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें- Watch: पहले लहराया हथियार, फिर फॉर्च्यूनर से रोका बस का रास्ता, रईसजादे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल