Haryana News: हरियाणा के जींद डिपो से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस के साथ एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गोहाना से सोनीपत रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने अचानक बस के आगे गाड़ी रोक दी और बस चालक को हथियार दिखाने लगा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी की पहचान मोहम्मद संजय खान के रूप में हुई है, जो दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला है.

बस चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा

बस चालक सियाराम ने बताया कि जैसे ही उन्होंने बस रोकी, आरोपी ने अपनी कार से बस में सवार यात्रियों को टक्कर मारने की कोशिश की. सियाराम ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत बस को साइड में कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद आरोपी वहां से अपनी गाड़ी लेकर भाग गया, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया.

नशे की हालत में आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को नशे की हालत में हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. उसकी कार से दिल्ली पुलिस का स्टिकर, लाल बत्ती और सायरन भी मिला, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है. लोगों ने आरोपी के इस व्यवहार की निंदा की है. बस चालक ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद सोनीपत सदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हथियार कहां से आया और कार पर दिल्ली पुलिस का स्टिकर क्यों लगा था.लोग आरोपी की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

'शहरी निकायों में भी लोकसभा और विधानसभा...', राष्ट्रीय सम्मेलन में क्या बोले स्पीकर ओम बिरला?