हरियाणा के रेवाड़ी के शहर के विजय नगर में लिव-इन पार्टनर ने साथ रह रही महिला पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला पर धारदार हथियार से बेरहमी से वार किए गए थे. इससे उसकी दाहिने हाथ की 2 अंगुलियां तक कटकर अलग हो गईं.
वहीं, उसकी गर्दन और गाल पर भी गहरे जख्म हैं. गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, सूचना पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया. आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया.
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
लिव इन में रहने वाली महिला पर धारदार हथियार से वार करके जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला रामसिंहपुरा, रेवाड़ी निवासी मनीष के रूप में हुई है.
मॉडल टाउन थाना पुलिस के अनुसार, विजय नगर में महक नाम की महिला को उसके साथ रह रहे मनीष नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से चोटें मारकर जख्मी कर दिया. जिसकी सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल महिला को भर्ती करवाया.
मौके से वारदात में प्रयोग किया धारदार बका बरामद
मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया. पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयोग किया धारदार बका बरामद किया. पुलिस ने पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि वह मूलरूप से कोलकाता निवासी एक महिला महक के साथ करीब 3 महीने से मोहल्ला विजय नगर, रेवाड़ी में रह रहा था.
उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर उसने धारदार हथियार से महिला पर वार कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.