Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गाय ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें दिखाया गया कि यह घटना एक खाली प्लॉट में हुई, जहां गाय ने युवक को जमीन पर गिराकर करीब 5 मिनट तक बेरहमी से रौंदा. युवक की चीख-पुकार सुनकर 3-4 लोग उसे बचाने दौड़े, लेकिन गाय उनके पीछे भी मारने को दौड़ी.घटना का पूरा दृश्य पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेवाड़ी के सेक्टर 4 में हिंसक गाय ने युवक पर हमला कर दिया. इस हमले से वह बुरी तरह घायल हो गया. यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है लड़के का नाम अंकुल है और वह पार्क में खेलने जा रहा था. तभी अचानक से एक आवारा गाय ने उसे बाइक सहित गिरा दिया साथ ही खाली प्लॉट में ले जाकर करीब पांच मिनट तक युवक को रौंदती रहीं. युवक की चीख सुनकर वहां मौजूद 3, 4 लोग उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन गाय ने उन्हें भी दौड़ा दिया. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेवाड़ी में ऐसी घटनाएं कई हो चुकी हैं. लेकिन प्रशासन ने इस पर ज्यादा गौर नहीं किया और समस्या वहीं जस की तस बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
हरियाणा के इस चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत, कुमारी सैलजा बोलीं- 'मुझे उम्मीद है कि अब...'